विद्याकुंज शाला परिवार ने सत्र :- 2019 - 20 में एक पत्रिका "सृजन" का विमोचन किया था इस कि विशेषता यह है कि इस में छपी रचनाएं शाला के छात्र-छात्राओ और अध्यापकों द्वारा रचित है। यह हमारा प्रथम अंक है। इस के माध्यम से हम छात्र-छात्राओ के लेखन कला को निखारने का प्रयास कर रहे । हम चाहते हैं की बच्चे पढ़ाई लिखाई, हस्तशिल्प, खेलकूद, के साथ - साथ अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाने। इस अंक में छात्र-छात्राओ द्वारा रचित कविताएं , कहानियाँ, पहेलियाँ , लेख , अद्भुत तथ्य, अनमोल वचन, टंग - ट्विस्टर ये (हिन्दी, और अंग्रेजी) में लिखे गए है । ये सब शाला के छात्र-छात्राओ द्वारा लिखे गए है और संपादन का कार्य संपादकीय टीम जिसमे कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राएं व अध्यापक सामिल थे के द्वारा किया गया । संपादकीय टीम:-
हिम्मत प्रजापत कक्षा-10
निशा कुमावत कक्षा - 9
पार्थराज कटारिया - 8
वर्षा कंवर - 7
सलोनी कुमावत कक्षा - 6
अनुसुईया भाटी अध्यापिका
सुनिला देवी अध्यापिका
इस अंक में छपी रचनाओं को आप के लिए प्रस्तुत कर रहे है आप इसका आन्नद ले।