Showing posts with label Class-10th. Show all posts
Showing posts with label Class-10th. Show all posts

Dr. N. S. Rathore

आज कक्षा 10 की परीक्षा संपन्न हुई इस अवसर पर हमारे शाला परिवार की तरफ से कक्षा 10 के विद्यार्थीयों का रात्रिभोज रखा गया 
इस अवसर पर हमारे शाला संस्थापक 
      श्रीमान डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड ने सभी छात्र-छात्राओ का मार्गदर्शन किया ओर उन से यह जाना की वह आगे क्या करना चाहते है ।
सर ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में आप को हमारे सहयोग की जरूरत हो तो आप लोग कभी भी आ सकते है शाला परिवार आपकी हर सम्भव मदद करेगा ।
  विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए हमारे संस्थापक डॉ . एन . एस . राठौड सर ने शिक्षा के क्षेत्र के अलावा भी जिंदगी को केसे जीना है किस तरह की परेशानियां हमारे जीवन में आएगी और उनको केसे बहतरीन तरीके से प्यार से समझ कर उस परेशानी से निजात पाना है ये भी विद्यार्थियों को समझाया दुनिया में बहुत लोग प से मिलेगे कुछ अच्छे होंगे कुछ नासमझ भी मिलेगे अब आप को तय करना की आप के लिए कोन सही है और कोन गलत आप के समझ नहीं आता है तो अपने माँ बाप भाई बहिन और नहीं तो आप सब हमारे पास भी आ सकते हैं हम आप का मार्गदर्शन करेंगे ....इस तरह से विद्यार्थियों को समझाया कि आप अपने जिंदगी को केसे बहतर बना सकते हैं।
 यह सब कार्य हमारे संस्था प्रधान इस शाला की स्थापना से कर रहे है सर का मकसद छात्र-छात्राओ को सही राह दिखाना है । जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो । और वह सब निरन्तर तरक्की की राह पर आगे बढ़ते जाए।