Showing posts with label विद्याकुंज माध्यमिक विद्यालय. Show all posts
Showing posts with label विद्याकुंज माध्यमिक विद्यालय. Show all posts

विद्याकुंज माध्यमिक विद्यालय

                    विद्याकुंज माध्यमिक विद्यालय 
     विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास का एक सर्वश्रेष्ठ स्थान 

                बीकानेर के शिव बारी रोड गली नंबर 5 में स्थित विद्या कुंज स्कूल जिसमें बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा शारीरिक और मानसिक रूप से व्यायाम खेलकूद और इसके अलावा पेंटिंग सिलाई सभी तरह से जीवन को जीने के लिए और अपनी कार्य कुशलता को बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया जाता है
विद्याकुंज विद्यालय के संस्थापक डॉ नरेंद्र सिंह राठौड के सानिध्य मे हमारी शाला के अध्यापक श्रीमान राजेन्द्र कुमार की नागरानी मे सभी छात्र-छात्राओ को प्रतिदिन प्रातःकाल शारिरिक व्यायाम करवाया जाता है जिससे विद्यार्थीयों शारिरिक व मानसिक विकास हो इन्ही विद्यार्थियो में से हमारी बास्केटबाल व टेबल टेनिस की टीम तैयार हुई है जो जिला स्तर पर टूर्नामेंट मे भाग लेती है। इस वर्ष हमारी शाला की टेबल टेनिस टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ मे भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया इन्ही मे से एक छात्र राज्य स्तर टूर्नामेंट के लिए चुना गया और इस छात्र राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिता मे उत्तम प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महावीर सिंह जी के ज्ञान दर्शन से हमारी शाला की बोर्ड कक्षाओ का परीणाम 100% रहता है। आप सभी अभिभावक से अनुरोध है कि एक बार शाला मे अवश्य पधारें ।
संपर्क के लिए आप
9829107213
9413211583
9660651181
9660649279