Competition 2022-2023

हमारी शाला में कक्षा 4 से 10 तक के सभी छात्र-छात्राओ को चार सदनों (पृथ्वी सदन, जल सदन, पर्यावरण सदन, स्वास्थ्य सदन )में बांटा गया है।
इन सदनो के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाती है ( हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता, English Debate, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पाॅट सजावट प्रतियोगिता, मेहन्दी बनाना प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता , गायन प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता , विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिता , खो-खो , कबड्डी, थ्रो बाॅल, रिंग प्रतियोगिता , रूम सजावट) इन प्रतियोगिताओं में सभी जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हैं अपने सदन को विजयी बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते है । प्रतियोगिता टीम और एकल दोनो तरह से होती है । विजयी रहने वाले सदन को चल वेजन्ति दि जाती और प्रथम ओर द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाते है।